सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI)
पाली ज़िले की अहम ज़िम्मेदारी सँभालते हुए जिला सचिव पद पर भाई निज़ाम खान सिंधी ने समाज और पार्टी की मजबूती के लिए सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि –
👉 SDPI हमेशा मज़लूमों, युवाओं और क़ौम की आवाज़ बुलंद करने के लिए खड़ी है।

👉 पाली ज़िले के हर गली–मोहल्ले में पार्टी की नीतियों और विचारधारा को पहुँचाना उनका मक़सद रहेगा।
👉 इंसाफ़, बराबरी और विकास के लिए युवाओं को SDPI से जुड़ने की अपील की।
जिला सचिव निज़ाम खान सिंधी ने भरोसा दिलाया कि वे SDPI के मिशन और विज़न को आगे बढ़ाकर समाज में जागरूकता और एकता पैदा करेंगे। ज्ञात रहें श्री निज़ाम खान सिंधी पूर्व में भी समाजहित के कार्यों में भागीदारी निभाकर पाली जिले में अपना एक अलग ही मुकाम क़ायम कर ग़रीब दलित पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा करने ओर न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाते रहें हैं ओर SDPIसे जु़ड़ने से निःसंदेह पार्टी को ओर ज्यादा मजबूती मिलेगी।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी
