in

एसआईआर अभियान में जयपाल–पटेल को सौंपी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी

पाली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पाली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर अभियान के तहत पाली विधायक भीमराज भाटी ने मॉनिटरिंग कार्य को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए अपने निजी सचिव निखिल जयपाल एवं यशवंत पटेल को जिम्मेदारी सौंपी है।

दोनों नियुक्त अधिकारी अभियान अवधि के दौरान प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कांग्रेस भवन, पाली में उपस्थित रहेंगे। वे कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, बूथ स्तर पर नियुक्त बीएलए तथा आमजन से प्राप्त शिकायतों व समस्याओं को सुनकर उन्हें निर्वाचन विभाग एवं जिला प्रशासन तक पहुंचाकर त्वरित समाधान कराएंगे।

पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हकीमभाई ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है, जिससे मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्य समय पर और बेहतर तरीके से पूरा हो सके।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जवान बेटे ने घर में फंदा लगाकर दी जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ पुलिस हर एंगल से कर रही जांच।

पाली: भव्य स्वागत के साथ संत नामदेव महाराज की साइकिल यात्रा पाली पहुंची, चरण पादुका की पूजा और कीर्तन से गूंजा शहर।