पाली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पाली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर अभियान के तहत पाली विधायक भीमराज भाटी ने मॉनिटरिंग कार्य को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए अपने निजी सचिव निखिल जयपाल एवं यशवंत पटेल को जिम्मेदारी सौंपी है।
दोनों नियुक्त अधिकारी अभियान अवधि के दौरान प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कांग्रेस भवन, पाली में उपस्थित रहेंगे। वे कांग्रेस पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, बूथ स्तर पर नियुक्त बीएलए तथा आमजन से प्राप्त शिकायतों व समस्याओं को सुनकर उन्हें निर्वाचन विभाग एवं जिला प्रशासन तक पहुंचाकर त्वरित समाधान कराएंगे।
पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हकीमभाई ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है, जिससे मतदाता सूची शुद्धिकरण कार्य समय पर और बेहतर तरीके से पूरा हो सके।


