*ब्रैकिंग न्यूज**

बांग्लादेश की कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना व पूर्व गृहमंत्री अस्दुजंमां खान को सुनाई फांसी की सजा।
*2024 में हुए छात्र आंदोलन में हुई थी छात्रों की मौत उग्र हुआ था आंदोलन***
आंदोलन के बाद में बांग्लादेश में हुई थी जन आंदोलन क्रांति ओर छात्रों ने किया था तख्तापलट आमसहमति से युनूस सरकार को चुना गया था।

लौकतंत्र की बहाली को लेकर अंतरिम सरकार का हुआ था गठन ओर शेख हसीना व कैबिनेट मंत्रियों पर था मुकदमा आज हुआ बड़ा फैसला बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण सैना ने संभाला मोर्चा।
हर जिले में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम शेख हसीना समर्थकों पर युनूस सरकार की कड़ी नज़र।
भारत में शरण लिए हुए हैं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना बांग्लादेश सरकार की भारत से शेख हसीना को सौंपने की कि ग ई है मांग।
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कोर्ट की कार्रवाई को दैष्वता पूर्ण कार्यवाही बताया ओर इसे राजनीतिक कारणों से प्रेरित की गई कार्रवाई बताया है।
****RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*********

