पाली जिला मुख्यालय पर स्थित वार्ड नंबर 38 में राजस्थान सरकार
द्वारा जारी SIR की प्रक्रिया को वार्ड के पार्षद व नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई के प्रतिनिधि रिज़वान चढवा व समर्थकों की टीम BLO के साथ कांधे से कांधा मिलाकर फ़ार्म भरने की प्रक्रिया में दिन-रात मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है।

*वार्ड प्रतिनिधि व समाजसेवी रिजवान चढ़वा के साथ साथ वार्ड के जागरूक मतदाताओं की टीम घर घर जाकर फ़ार्म भरने ओर भरे हुए फ़ार्म BLO के जमा करवाने में सहयोग कर जागरूकता का परिचय दे रही है*
*टीम सदस्य*
शाहरुख शेरानी सैय्यद अश्फाक अली शाहरुख पठान व सैय्यद कासिफ अली व चुडीगर रमजान व वसीम चढ़वा सहित टीम लगातार SIR करवानें में प्रयासरत हैं*******

जहां एक तरफ राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार SIR को लेकर समय सीमा में प्रर्क्रिया को पुरा करने का भारी दबाव है।वही BLO भी पुरे प्रदेश में लगातार योजना के अंतर्गत कार्यरत हैं। प्रदेश के क ई जिलों में BLO मानसिक रूप से तनावग्रस्त हालात में भी कार्य कर रहे हैं।

सरकार को SIR की प्रक्रिया को सरल करना चाहिए और आमजन को राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए जिससे इस मंहगाई के दौर में सामान्य नागरिक इस तरह की कागजी उलझन से निजात पाए।
*RJ22 News Pali news
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*******
