in

फिल्म स्पेशल 26 स्टाइल में हाई-प्रोफाइल लूट: फर्जी टैक्स अधिकारियों ने 7.11 करोड़ लेकर वैन से उड़ाए।

बेंगलुरु में फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर एक सनसनीखेज लूट को अंजाम दिया गया। HDFC बैंक की जेपी नगर शाखा से एटीएम में कैश भरने जा रही CMS कंपनी की वैन को फर्जी टैक्स अधिकारियों ने रोक लिया और 7.11 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए।

सूत्रों के अनुसार, 7-8 सदस्यों का यह गिरोह व्हाइट टोयोटा इनोवा में सवार था। गैंग ने वैन का पीछा किया और डॉक्यूमेंट चेकिंग के नाम पर स्टाफ को रोक लिया। वर्दीधारी और सरकारी अधिकारी जैसे दिख रहे इन लुटेरों को बैंक स्टाफ ने वास्तविक अधिकारी समझ लिया और वैन वहीं रोक दी।

जैसे ही वैन रुकी, गिरोह ने कैश से भरे बॉक्स अपने कब्जे में ले लिए और स्टाफ व गनमैन को जबरन इनोवा में बैठा लिया। कुछ दूरी आगे ले जाकर कैश को दूसरी गाड़ी में ट्रांसफर किया गया और पूरा गैंग फरार हो गया। बाद में स्टाफ को रास्ते में छोड़ दिया गया।

प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि यह अत्यंत योजनाबद्ध लूट थी। अपराधियों को CMS के रूट और ऑपरेशन की गहरी जानकारी थी।

सभी संभावित रूटों और एस्केप पॉइंट्स के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीमें शहर से बाहर के एग्ज़िट पॉइंट्स पर भी सतर्क कर दी गई हैं।

पुलिस इस वारदात को पिछले वर्षों में हुई “इंटेलिजेंस-आधारित लूट” की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक मान रही है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वार्ड नंबर 38 में मुस्तैदी के साथ चल रही है SIR की प्रक्रिया

उदयपुर की रॉयल वेडिंग में ग्लोबल स्टार्स की धूम: जेनिफर लोपेज–जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस, ट्रम्प जूनियर पहुंचे इंडिया; बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा आज से।