in

उदयपुर की रॉयल वेडिंग में ग्लोबल स्टार्स की धूम: जेनिफर लोपेज–जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस, ट्रम्प जूनियर पहुंचे इंडिया; बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा आज से।

लेकसिटी उदयपुर इस समय एक भव्य अंतरराष्ट्रीय रॉयल वेडिंग का गवाह बनने जा रहा है। अमेरिकी अरबपति रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के दूल्हे वामसी गडिराजू की शादी 21 से 24 नवंबर तक जगमंदिर आइसलैंड पैलेस और सिटी पैलेस में आयोजित होगी।

शादी में हॉलीवुड की सुपरस्टार जेनिफर लोपेज और पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के परफॉर्म करने की मजबूत चर्चा है। हालांकि इनकी ट्रैवल और स्टेज परफॉर्मेंस की डिटेल्स पूरी तरह गोपनीय रखी गई हैं।

ट्रम्प जूनियर ने ताजमहल देखा, आज पहुंचेंगे उदयपुर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर गुरुवार को पहली बार ताजमहल पहुंचे।

उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डायना बेंच पर फोटो क्लिक करवाई और करीब 45 मिनट परिसर में बिताए।

वे 21 नवंबर को अपने पूरे परिवार के साथ उदयपुर पहुंचेंगे और पांच सितारा होटल लीला पैलेस में रुकेंगे। होटल व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बॉलीवुड के सितारे भी लगाएंगे ग्लैमर का तड़का

शादी में चार चार्टर फ्लाइट्स से कई दिग्गज फिल्मी सितारे पहुंचेंगे।

सूत्रों के अनुसार शामिल होने वालों में—

ऋतिक रोशन

रणवीर सिंह

शाहिद कपूर

माधुरी दीक्षित

कृति सेनन

जैकलीन फर्नांडिज

वाणी कपूर

जाह्नवी कपूर

करण जौहर

गुरुवार रात वेलकम डिनर पार्टी एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने होस्ट की, जिसमें राजस्थान के मांगणियार कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

सिटी पैलेस में मेगा स्टेज, कलाकारों की रिहर्सल जारी

उदयपुर सिटी पैलेस के माणक चौक और जनाना महल में मेगा परफॉर्मेंस के लिए विशाल स्टेज तैयार किया गया है। पिछले तीन दिनों से अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की रिहर्सल जारी है।

अमेरिका का एक फेमस डीजे ग्रुप, विदेशी डांसर्स और देश के कई कलाकार इस शादी में प्रस्तुति देंगे।

ग्रैमी विनर ब्लैक कॉफी भी करेंगे परफॉर्म

दक्षिण अफ्रीका के विश्व प्रसिद्ध डीजे और संगीत निर्माता ब्लैक कॉफी (एनकोसिनाथी माफुमुलो) भी इस रॉयल वेडिंग में प्रस्तुति देंगे।

ब्लैक कॉफी को वर्ष 2022 में उनके एलबम Subconsciously के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिल चुका है। वे ड्रेक, एलिशिया कीज और डेविड गुएटा जैसे कई ग्लोबल आइकॉन के साथ काम कर चुके हैं।

जगमंदिर से लेकर लीला पैलेस तक कड़ी सुरक्षा

पिछोला झील किनारे बने लीला पैलेस में स्पेशल कॉरिडोर तैयार

सिटी पैलेस और जगमंदिर में मल्टी-लेयर सिक्योरिटी

विदेशी मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्था

झील क्षेत्र में पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी की तैनाती

उदयपुर की यह रॉयल वेडिंग भव्य तैयारियों, ग्लोबल स्टार्स की मौजूदगी और हाई-प्रोफाइल मेहमानों के कारण शहर की सबसे चर्चित अंतरराष्ट्रीय शादियों में शामिल हो गई है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फिल्म स्पेशल 26 स्टाइल में हाई-प्रोफाइल लूट: फर्जी टैक्स अधिकारियों ने 7.11 करोड़ लेकर वैन से उड़ाए।

समस्त सम्माननीय मतदाताओं से अपील SIR प्रर्क्रिया में भागीदारी निभाकर जागरूक मतदाता का प्रमाण दें