पाली जिला मुख्यालय पर स्थित सुरजपोल टाउन हॉल के पास आज RJ22 News की नये साल के मौके पर RJ22 News टीम की
ओर से मुद्रित 7000 आकर्षक सालाना कलैंडर का विमोचन समाजसेवी व पार्षद शहजाद शेख व पार्षद मोहसिन खत्री व समाजसेवी हाजी खुर्शीद अंसारी उर्फ मुन्ना भाई एंव पूर्व सरपंच /भीमालीयां/व वरिष्ठ समाजसेवी मदन खत्री ओर हाजी नसीर खान केरला ओर युवा सलीम खान लौहार के द्वारा किया गया। विमोचन के बाद पार्षद शहजाद शेख व मोहसिन खत्री ने बताया कि RJ22 News चैनल देश व प्रदेश के साथ साथ जिले की खबरें निष्पक्षता ओर पारदर्शिता के साथ आमजन के लिए साया करतें। वर्तमान में RJ22 News नंबर वन चैनल के तौर पर अपनी पहचान बनाएं हुए हैं। चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी ने बताया कि सालाना कलैंडर की प्रतियां निशुल्क वितरित की जाऐगी ओर कलैंडर प्रकाशित करने में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
टीम के मुख्य प्रबंधक व चीफ़ ब्यूरो मौहम्मद जाहिद गौरी व एम डी अकरम खान रिपोर्टर सागरिका जैन व यशवंत राज सोनी व किशन दास व विशाल पांडे ने भी कैलैन्डर प्रकाशित व विमोचन पर सहयोग पर आभार जताया।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
