in

पाली में दामाद के तलवार हमले से घायल ससुर की मौत, आरोपी पुलिस हिरासत में।

पाली। रामदेव रोड स्थित महात्मा गांधी कॉलोनी में दामाद द्वारा किए गए तलवार हमले में गंभीर रूप से घायल ससुर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जगदीश जोशी (58) ने शनिवार देर रात जोधपुर के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक मूल रूप से जोधपुर निवासी थे, इसलिए अंतिम संस्कार भी वहीं किया जाएगा।

मृतक ससुर

घटना 26 दिसंबर की है। रेण (मेड़ता सिटी) निवासी एवं हाल जोधपुर में रह रहे राकेश जोशी बाइक से पाली अपने ससुराल पहुंचा था। आरोपी जैकेट में तलवार छिपाकर लाया था। घर में घुसते ही उसने अपनी पत्नी आशा (36) पर तलवार से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए आशा गली में भाग गई।

आरोपी दामाद पुलिस हिरासत मे

पत्नी पर हमला होता देख सास दुर्गा देवी (54) बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपी ने उन पर भी तलवार से कई वार किए। इसके बाद ससुर जगदीश जोशी ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, जिस पर आरोपी ने उनके सिर पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। हालत नाजुक होने पर जगदीश जोशी को जोधपुर रेफर किया गया, जहां वे आईसीयू में भर्ती थे। इलाज के दौरान 3 जनवरी की देर रात उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, करीब आठ साल पहले जगदीश जोशी ने अपनी बेटी आशा की शादी रेण मेड़ता सिटी निवासी राकेश जोशी से की थी। राकेश जोधपुर में इलेक्ट्रीशियन का काम करता है। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और करीब चार महीने से आशा अपने बच्चों के साथ पीहर में रह रही थी।

आशा का आरोप है कि राकेश कम कमाता था और उसके साथ मारपीट करता था। इसी को लेकर उसने पति के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि इसी रंजिश में आरोपी तलवार लेकर ससुराल पहुंचा और हमला किया।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन अगले दिन पाली लौटने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और मामले की जांच जारी है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली:आम आदमी पार्टी की जिला अल्पसंख्यक विंग कार्यकारिणी का विस्तार, विनीत जैन बने जिला सचिव।

समाजसेवी व पार्षदों ने किया RJ22 News के सालाना नववर्ष कलैंडर का विमोचन जताई खुशी