पाली।आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी धीरज टोकस एवं सह प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज तथा वह तैयब मेहराब के निर्देशानुसार पाली जिला अध्यक्ष अकरम सिलावट द्वारा जिला अल्पसंख्यक विंग पाली की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इस क्रम में पाली निवासी विनीत जैन को आम आदमी पार्टी पाली जिला सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
विनीत जैन लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं तथा अन्ना आंदोलन के दौरान उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके सामाजिक और संगठनात्मक अनुभव को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिला अध्यक्ष अकरम सिलावट ने कहा कि विनीत जैन की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग मिलेगा। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विनीत जैन को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं


