पाली जिला मुख्यालय पर स्थित बाडी नदी में गणेश विसर्जन के दौरान
इंद्रा कॉलोनी रपट पर मूर्ती विसर्जन कै दोरान स्थानीय दो युवक फिसलने के कारण नदी में डुब गये थें।तब रेस्क्यू ऑपरेशन टीम द्वारा रेस्क्यू करने पर एक युवक का शव टीम
द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर परिजनों के सुपुर्द कर दी गई थी। जबकि साथी युवक ललित सैन की बाडी काफी प्रयासों के बावजूद भी नही मिली थी। रेस्क्यू ऑपरेशन करीब एक महिने तक पुलिस प्रशासन के आला अधिकारीयों के
निर्दैशानुसार सम्बंधित तेजतर्रार थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी की देखरेख में चलाया गया था।बाद में गत 11नवम्बर 2025 को बाडी नदी में एक नरकंकाल के मिलने की सुचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर जाकर नरकंकाल को अपने क़ब्ज़े में लेकर 12 नवम्बर को नरकंकाल ओर ललित सैन के परिजनों का DNA टेस्ट जांच के लिए सम्बंधित लैब में भेजा गया था।DNAटेस्ट जांच में नरकंकाल के ललित सैन की पुष्टि होकर रिपोर्ट टा्सपौर्ट नगर थाना पर आने से कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ललित सैन का नरकंकाल पुलिस द्वारा
परिजनों को सौंपा जाएगा।ललित सैन के नरकंकाल की पुष्टि की खबर से आम स्थानीय निवासियों ओर परिजनों ने राहत महसूस की है। RJ22 News Pali टीम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हैं। ईश्वर मृतक ललित सैन के परिजनों को इस मुश्किल घड़ी में संभल प्रदान करें।ओर मृत आत्मा को स्वर्ग में स्थान दें।* चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
