पाली/जोधपुर ——–जिले के लूणी के ग्राम भांडू कलां में NGTने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रंगाई छपाई व धुलाई की फैक्ट्रीयों पर छापामार
कार्रवाई करते हुए 10JCB मशीन व 200पुलिस कर्मियों के जाब्तें की मौजूदगी में अवैध फैक्ट्रीयों को मौके तोड़ कर ध्वस्त किया।NGT एवं JDAकी संयुक्त कार्यवाही का अभियान चलाया गया।इस बड़ी कार्रवाई के दौरान NGTओर JDAके अधिकारियों के अलावा 2डीसी 2तहसीलदार 1 ASPसहित तमाम कर्मचारी व अधिकारी मौके पर मौजूद रहें।यह कार्यवाही काफी दिनों से अवैध रूप चल रही फैक्ट्रीयों की सुचना के पुख्ता होने की खबर के बाद की गई है।इन अवैध रंगाई छपाई व धुलाई की फैक्ट्रीयों से गंदा केमिकल युक्त पानी जोजरी नदी में छोड़ा जा रहा था।जिसका स्थानीय लोगों द्वारा भारी विरोध व आक्रोश के बाद प्रशासन हरक़त में आया ओर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस कार्यवाही के बाद राहत की सांस ली है। ज्ञात रहें इसी प्रदूषण ओर
प्रदूषित पानी की वजह से पाली जिले के रोहट तहसील के किसानों को भी भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है।ओर नेहड़ा बांध के साफ पानी को भी प्रदूषित पानी ने जहरीला कर दिया है। जिससे किसानों की फसलें खराब हो रही थी।ओर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़ा है। अब काफी समय से पाली शहर की फैक्ट्रीयों के बंद होंने के बाद सख्त निर्देश देकर पांबदीयों के साथ चालू करने के आदेश दिए गए हैं।अगर अब भी फैक्ट्री मालिक उधोगपति द्वारा प्रदूषित पानी नदी में छोड़ा गया तों एक बार फिर फैक्ट्री मालिकों को खामयाजा भुगतना पड़ सकता है।सरकार को प्रदूषण का स्थाई समाधान करना चाहिए।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*******


