in

हिंदुस्तान प्रिमीयर लीग 16मे केप्टन अकेडमी छबड़ा पहुंची फाइनल में

* पाली/छबड़ा*हिंदुस्तान प्रीमियर लीग 16 में कैप्टन अकेडमी छबड़ा पहुंची फाइनल में*


छबड़ा (अब्दुल हादी खान).हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित हिंदुस्तान प्रीमियर लीग 16 लेदर बॉल ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कैप्टन अकेडमी क्लब ने तक्षवी इलेवन आगरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया क्लब प्रवक्ता पूर्व पार्षद खालिद राणा ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन अकेडमी क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 185 रन बनाए नक्षत्र 50 तथा नंदू ने 40 रनो का योगदान दिया फैजान ने तीन विकेट लिए जवाब में तक्ष्वी आगरा 186 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 136 रनों पर ऑल आउट हो गई जतिन ने 32 तथा तरुण ने 31 रनों का योगदान दिया गेंदबाज सोमेश ने चार तथा स्वपनिल ने 2 विकेट लिए कैप्टन अकेडमी क्लब ने 49 रनो से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई मैन ऑफ द मैच सोमेश रहे जिन्होंने चार ओवर में 20 रन देख 4 विकेट लिए
मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत सिंह सिंहवी अब्दुल हादी खान दैनिक सच मीडिया रिपोर्टर नितेश यादव कमल यादव भंवर जी कुशवाह फरीद भाई वेल्डर गौरव सेन आदि थे अतिथियों का स्वागत कप्तान शफीक पठान मोनू मंजर अंसार अहमद रिजवान सर अरविंद गुर्जर आदि ने किया
स्कोरिंग आजाद सोहेल तौसीफ खान ने की कोमेंट्री डॉक्टर ताहिर खान आर के मीणा आजाद मीणा मुकेश सेन ने कीअंपायरिंग टीपू ईरानी अर्जुन ने की कल प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल राज जोगी क्लब बनाम इंद्रा देवी सिसोदिया के मध्य खेला जाएगा।*RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

25जनवरी 2026 को प्रातः 11बजे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे मन की बात

पाली में मानवता का महाअभियान: 28 जनवरी को बांगड़ हॉस्पिटल में होगा विशाल रक्तदान शिविर।