नई दिल्ली: हाल ही में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कूटनीतिक कदम उठाया है। भारत ने पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध की जानकारी एक NOTAM (Notice to Airmen) के माध्यम से दी गई है, जो 2 मई दोपहर 12 बजे से प्रभावी होकर 23 मई तक लागू रहेगा।
यह कदम पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइनों को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति न देने के जवाब में उठाया गया है। भारत के इस निर्णय का असर उन पाकिस्तानी उड़ानों पर पड़ेगा जो सिंगापुर, मलेशिया जैसे पूर्वी एशियाई देशों की ओर भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करते हुए जाती हैं। प्रतिबंध में पाकिस्तानी सैन्य विमानों को भी शामिल किया गया है।
पहलगाम हमला: हाशिम मूसा अब भी कश्मीर में मौजूद
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा अब भी कश्मीर में मौजूद है। जानकारी के अनुसार, वह और उसके साथी दो अलग-अलग गुटों में बंटकर पहलगाम के 25-30 किलोमीटर के दायरे में छिपे हुए हैं। भारतीय सेना ने उन्हें घेर लिया है और व्यापक तलाशी अभियान जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, मूसा को उसके पाकिस्तानी हैंडलर सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में लगे हैं और इसके लिए ओवरग्राउंड वर्कर मॉड्यूल का सहारा लिया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां आतंकी नेटवर्क की इस हरकत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
सीमा पर बढ़ी तनावपूर्ण स्थिति: पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन
इस बीच, पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। 30 अप्रैल और 01 मई की रात को पाकिस्तानी चौकियों ने बिना किसी उकसावे के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारत सरकार के यह ताजा कदम पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने और आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त रुख दिखाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत हैं।