जयपुर। राजस्थान चढवा वेलफेयर सोसायटी के मीडिया प्रभारी रिजवान चढवा ने जानकारी दी कि ऑल राजस्थान चढवा समाज से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में मुख्यमंत्री से अधिसूचना जारी करने की मांग की गई है।
समाज के सहसचिव अब्दुल रज्जाक चढवा द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ओबीसी आयोग ने मुल्तानी चढवा समाज से संबंधित मांग पर संपूर्ण जांच कर जनवरी 2025 में अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी थी।
पत्र में आग्रह किया गया है कि ओबीसी सूची के क्रमांक 77 पर केवल “मुल्तानी” दर्ज है, जबकि समाज की मांग है कि इसे संशोधित कर “मुल्तानी/चढवा” किया जाए। इससे ऑल राजस्थान चढवा समाज को सामाजिक न्याय मिलेगा और उन्हें लंबे समय से प्रतीक्षित राहत प्राप्त होगी।
सोसायटी ने मुख्यमंत्री से अविलंब अधिसूचना जारी कर इस संशोधन को लागू करने की मांग की है।