पाली। जिला मुख्यालय पर स्थित आशापुरा नगर पटेल छात्रावास के पास मुस्लिम समाज के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पहल कर फाउंडेशन की तरफ एक आधुनिक लाईब्रेरी ओर कोचिंग क्लास के लिए सेंटर कल 18 म ई रविवार को सुबह 9-30बजे तिलावते कुरआन के साथ मुफ्ती ए राजस्थान के हाथों से आगाज़ किया जाएगा।
इस भव्य कार्यक्रम में विधायक श्री भीमराज भाटी सहित पार्षद गण व समाजसेवी गणमान्य लोगों की मौजूदगी रहेगी। फाऊंडेशन के अध्यक्ष मेहराज अली चुडीगर ने बताया की फाउंडेशन समाज के युवाओं में जाग्रति पैदा कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर समाज का नाम रोशन करे यही फाउंडेशन की मंशा है।
फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों के साथ अंजाम दे रहे हैं। फाउंडेशन हमेशा समाज व राष्ट्र हित में अग्रणी भूमिका में रहा है। आप सभी से अपील है फाउंडेशन की मजबूती के लिए मुस्लिम समाज के भामाशाह आगे बढ़ कर फाउंडेशन को मजबूती प्रदान करें जिससे फाउंडेशन हमेशा क़ौम की बेहतरी के काम अंजाम देता रहें।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****