in

पीड़ित मानवता को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर आगामी 14 जून 2025को आयोजित

पाली। मुख्यालय पर स्थित बल्ड बैंक में आज बाबा रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री बाबू सिंह राजपुरोहित व संयोजक श्री प्रैम सिंह गेहलोत व वरिष्ठ समाजसेवी मेहमूद भाई कबाड़ी के नेतृत्व में बल्ड बैंक इंचार्ज व स्टाफ की मौजूदगी में आगामी 14जून को होंने वाले विशाल रक्तदान शिविर को लेकर आज पोस्टर विमोचन किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष बाबू सिंह राजपुरोहित ने बताया की बाबा रामदेव सेवा समिति के तत्वावधान में आगामी सर्व समाज रक्तदान शिविर में करीब 1000 से ज्यादा रक्तदान का टारगेट रखा गया है जो पीड़ित मानवता की सेवा में काम आएगा।

समिति पूर्व में लाकडाउन के समय मरीजों के खाने के इंतजाम सहित किट बांटने का काम अंजाम देती रही है।ओर प्रदेश के जोधपुर बीकानेर बाड़मेर सहित कई जिलों में समय-समय पर रक्तदान शिविर के आयोजन करती रही है।

समिति का एक मात्र उद्देश्य मानवता की सेवा बिना किसी भेदभाव के करना रहा है जो जारी है। समिति के तमाम कार्यकर्ताओं में आगामी शिविर की तैयारियां को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

वरिष्ठ समाजसेवी मेहमूद भाई कबाड़ी ने बताया कि बाबा रामदेव सेवा समिति के द्वारा हमेशा ही पीड़ित मानवता के कार्यों को बढ़ चढ़ कर सफलता के शिखर पर पहुंचाया है जो काबिले तारीफ है।

समिति जल्द ही PMO साहब से मिलकर शिविर की परमीशन लेकर 14जून को सर्व समाज को साथ लेकर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करेगी।आप सभी ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग करे।

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेवा भावना की मिसाल: एम्बुलेंस पायलट और 112 पुलिस वाहन चालक, पायलट दिवस पर पायलटों ने ली मानवता सेवा की शपथ।

पाली के बास्केटबॉल पुरोधा नज़र मोहम्मद उर्फ “चिड़िया बाबू” नही रहे, वो हस्ती जिन्होंने अपनी जिन्दगी बास्केटबॉल को समर्पित कर दी थी।