in

ईद उल अज्हा़ पर लगेगी मंडी होगी खरीद फरोख्त

ईद उल अज्हा़ को लेकर बकरा मंडी 3से 6जून तक चलेगी

पाली जिला मुख्यालय पर स्थित रांगणीयां मौहल्ला व्यापारीयों का बास कुरैशी चौक में हर साल की तरह इस साल भी लगेगी कुर्बानी के लिए बकरों की मंडी ओर साथ ही हैदर अली शाह बाबा बजरंग बाडी क्षेत्र में भी लगेगी मंडी यह जानकारी देते हुए समाजसेवी युवा कुरैशी समाज सेवा समिति के युवा सदर अशकर भाई कुरैशी ने बताया कि मुस्लिम समाज के मुक़द्दस त्योहार ईद उल अज्हा़ आगामी 7जून को मनाई जाएगी । जिसमें कुर्बानी की रस्म के लिए कुरैशी चौक व हैदर कालोनी में बकरों के व्यापारी बकरो की खरीद फरोख्त के लिए आने शुरू हो चुके हैं।  वही हैदर अली शाह कालोनी के मंडी सदर अज़ीज़ फौज़दार व समाजसेवी शाहिद भाई पिन्नू ने बताया कि ने इस मौके पर मंडी में लाखों रुपए का व्यापार होता है ओर मुस्लिम समाज के लोग अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से बकरों की खरीद कर कुर्बानी करतें हैं  वही युवा समाजसेवी अरबाज खान अज्जू ने बताया कि पिछले 5 साल से मंडी में बाहर से आने वाले व्यापारियों के लिए  ठहराने व लाइट पानी की व्यवस्था की गई है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाजसेवी इलू अब्बासी ने निभाई जिम्मेदारी

RJ22 NEWS TUESDAY 03 JUNE 2025 LATEST HEADLINES