in

जिंदगी जंग है हार के बाद जीत है

*जिंदगी तू ही बता तेरा इरादा क्या है*
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित जंगीवाडा़ निवासी समाजसेवी हाजी गुलाम नबी पठान पाली शहर की नामवर शख्सियतों में शुमार शख्शियत है। पूर्व में हाजी गुलाम नबी पठान जिले में सर्वश्रेष्ठ धावक का खिताब अपने नाम कर चुके हैं ओर 100मीटर 500मीटर ओर दुसरी दौड़ की क ई दौड़ में विजेता रह कर पाली का नाम रोशन किया।हाजी गुलाम नबी पठान को तांगा दौड़ में भी खासी दिलचस्पी रखतें हैं।आपके पुलिस प्रशासन ओर राजनीतिक हल्कों में भी जबरदस्त पकड़ है ओर सभी अधिकारियों से भी मिलनसार व्यवहार के चलते काफी मधुर संबंध है ओर 36कौम लोगों की मदद को हमेशा अग्रणी भूमिका में रहकर मदद करते हैं।अभी हाल ही में पठान समाज के क्रिकेट प्रतियोगिता में भी अहम भूमिका निभाई ओर समाज को गोरवान्वित किया।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RJ22 NEWS TUESDAY 03 JUNE 2025 LATEST HEADLINES

पाली में सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत, एक घायल।