in

पाली: बीच रास्ते एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, EMT श्रवण प्रजापत ने निभाई जिम्मेदारी

पाली— पाली शहर में 108 एम्बुलेंस सेवा एक बार फिर जीवन रक्षक साबित हुई जब एक गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस में ही स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। यह प्रेरणादायक घटना पाली की बीपीएल कॉलोनी से सामने आई।

जानकारी के अनुसार, बीपीएल कॉलोनी निवासी अशोक नामक व्यक्ति ने 108 एम्बुलेंस पर कॉल कर बताया कि उसके रिश्तेदार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है और तुरंत सहायता की आवश्यकता है। कॉल प्राप्त होते ही 108 एम्बुलेंस पर तैनात EMT (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) श्रवण प्रजापत और पायलट महेंद्र चौधरी मौके पर तुरंत पहुंचे।

मरीज को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर बांगड़ अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए EMT श्रवण प्रजापत ने तत्काल एम्बुलेंस को सुरक्षित स्थान पर रोककर कुशलता के साथ एम्बुलेंस में ही प्रसव करवाया।

थोड़ी ही देर में एम्बुलेंस में किलकारी गूंजी और महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित रूप से बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आगे की चिकित्सीय देखरेख की जा रही है।

इस मानवीय सेवा और तत्परता को देखते हुए संभागीय अधिकारी सुरेंद्र चावला ने भी EMT और पायलट की सराहना करते हुए कहा, “108 और 112 सेवा के कर्मचारी लगातार सेवा भाव से लोगों की जान बचाने के लिए निस्वार्थ भाव से कार्यरत हैं। यह घटना उनकी संवेदनशीलता और कार्यकुशलता का प्रमाण है।”

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईद से पहले पाली की बकरा मंडियों में अंतिम दिन की हलचल, रंगणियां मोहल्ला मंडी में रही भीड़, हैदर कॉलोनी मंडी रही फीकी।

ईद उल अज्हा़ हज़रत इस्माईल अलैहिस्सलाम की सुन्नत