*उम्मेद सागर बांध के पास अतिक्रमण हटाने गये दस्ते व पुलिस जाब्तें पर हमला*
पाली RJ22 News
जोधपुर उम्मेद सागर बांध के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने की गई नगर निगम की टीम ओर पुलिस जाब्ता पर अतिक्रमण कारीयों ने भारी पथराव कर हमला कर दिया। जिससे इलाक़े में भगदड़ मच गई।ओर क्षेत्र में कार्रवाई को लेकर मौहल्ले वासीयों ने विरोध जताया। सुचना पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भेजकर क्षेत्र में पत्थरबाजी करने वालों को नियंत्रित किया जा है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज*********
in Pali News