in

स्मार्ट मीटर का भारी विरोध सरकार बैन करे स्मार्ट मीटर जनता की आवाज

*स्मार्ट मीटर की आड़ में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जनता को लुटने में सरकार की मौन स्वीकृति*
पाली जिला मुख्यालय पर इन दिनों विधुत विभाग का नाम लेकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा घर घर जाकर आम जनता को विधुत विभाग का हवाला देकर मीटर चेंज कर रहे हैं जो डिजीटल के नाम पर गलत रीडींग बता रहे हैं ओर आम गरीब आदमी का बजट बिगड़ रहा है। वैसे भी आम जनता मंहगाई से पीड़ित हैं ओर ऊपर से भारी भरकम बिजली के बिल जो पहले 2महीने से आता था।तो हर मध्यम वर्ग का परिवार एजस्ट कर बिल भर देता था अब बिल भी यमदूत की तरह हर महीने दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है ओर कोढ़ में खाज जेसी हालत स्मार्ट मीटर लगने से हो रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा से निवेदन है शिघ्र से शिघ्र स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने व विधुत बिल पुनः 2महीने से वितरण करवाने के आदेश फरमाएं वरना आम जनता को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।आम जनता जिज्ञासा भरी निगाहों से विपक्ष के नेताओं की तरफ देख रही है।विपक्ष कांग्रेस सहित नेता सरकार का ध्यान इस मुसीबत बने स्मार्ट मीटर की ओर दिलाए। अन्यथा जनता लुट कर तंग आने पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाएगी। सरकार में बैठे मंत्री गण ऊर्जा मंत्री ओर सरकार गहरी नींद से जागे।
RJ22 News टीम भी आम जनता से आव्हान करती है की आम जनता अपनी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचें।ओर यमदूत बने स्मार्ट मीटर पर रोक लगे।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में कब्रिस्तान-श्मशान के पास लगाया जा रहा सिवरेज प्लांट, स्थानीय लोगों में आक्रोश