in

विधायक ने जनसेवक होने का वादा किया पुरा

*विधायक भाटी ने रचा इतिहास पाली के उधोगपति व किसान वर्ग को दिया बड़ा तौहफा*
पाली मुख्यालय 8जुलाई पाली विधायक श्री भीमराज भाटी ने अपने निरंतर प्रयास के चलते विधानसभा में अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्या प्रदूषण नियंत्रण करने की थी।जो लगातार पिछले 25वर्षो से किसानों ओर फैक्ट्री मालिकों की रातों नींद ओर दिन का सूकून छीन लिया था।उस समस्या का स्थायी समाधान एक विशेष पाइप के जरिए योजनाबद्ध तरीके से क्लीयरिंग कर कच्छ के रणक्षेत्र में डालने की योजना मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार से मंजूरी दिलवा कर पाली बाड़मेर ओर जोधपुर के लोगों को राहत दिलाई है। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।इस महत्वपूर्ण योजना की मंजूरी इस बात की दलील है की विधायक हो तो भीमराज भाटी जैसा जो अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से मुश्किल काम को भी आसान बनाया।ओर जनता की आवाज ओर उसके दर्द को अपना दर्द समझा। ओर अपने विधायक होने के फ़र्ज़ को अदा किया। योजना की मंजूरी से रोहट चौराई ओर पाली शहर में हर नागरिक खुश हैं। ओर विधायक श्री भीमराज भाटी के स्वागत पोस्टर चस्पा कर रहे हैं।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैतारण वक्फ कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने ग्रहण किया पदभार, मरहूम सदर साबिर खान को दी श्रद्धांजलि- एडवोकेट रुस्तम खान भाटी बने सदर।

सोजत से विशेष रिपोर्ट – गुरु फूलनारायण आश्रम में नव निर्मित गौशाला में हुआ गायों का प्रवेश, वैदिक मंत्रों से गूंजा परिसर।