*पाली जिला मुख्यालय पर स्थित हैदर अली शाह कालोनी बंजरग बाडी क्षेत्र में इन दिनों मानसून की भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
ओर पुरे क्षेत्र में जलभराव होंने से जगह जगह क्षेत्र में पानी ओर कीचड़ की भरमार हो गई है।वही *खाज ऊपर से कोढ़* वाली कहावत विधुत विभाग की हो रही है। जहां बारिश के चलते जगह जगह विद्युत आपूर्ति में रुकावट पैदा हो रही है।तो दुसरी तरफ आम आदमी भी परेशानी में मुब्तिला है।बार बार बिजली जाने से हर शख्स युवा समाजसेवी अरबाज खान इलू अब्बासी को तुरंत फोन कर अपनी समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगा रहा है।
आज भी दोपहर 3बजे से जब क्षेत्र में विधुत आपूर्ति नही हो सकी तो वार्ड वासियों ने शाम को अरबाज खान को समस्या से अवगत कराया।
युवा समाजसेवी ने तुरंत प्रभाव से आमजन की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए।FRT की गाड़ी मंगवाकर खुद देर रात तक व्यवस्था बनाने में सहयोग कर आमजन को राहत पहुंचाने का काम किया।जो काबिले तारीफ है ओर हर क्षैत्र वासी आज इनकी मेहनत ओर मदद के जज्बें का सलाम कर रहा है।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****