*मानसून की भारी बारिश के चलतें शहर के व्यस्ततम नवलखा रोड़ पर स्थित मकान जर्जर हालत गिर चुका है।
मकान की दीवारों में दरार के चलतें कभी भी मलबा गिर सकता है ओर कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है।नगर निगम प्रशासन से स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जर्जर हो चुकी दीवारों को गिरा कर मलबा हटाने के आदेश कर राहत दिलाए।
अन्यथा कभी छोटे छोटे बच्चे या जानवर मलबे में दब गए तो अनर्थ हो जाएगा।
RJ22 News Pali
राजस्थान