पाली। बगड़ी नगर में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां लूट की नीयत से घर में घुसे बदमाशों को 75 वर्षीय वृद्धा अमृतादेवी सीरवी ने अकेले ही कड़ी टक्कर दी। यह साहसिक घटना कागों की ढीमड़ी इलाके की है, जहां आधी रात को करीब एक बजे पांच नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और वृद्धा को निशाना बनाया।
वृद्धा अमृतादेवी पत्नी बोहराराम उस समय घर के हॉल में खाट पर सो रही थीं। तभी किसी आहट से उनकी नींद खुली और उन्होंने खुद को पांच लुटेरों से घिरा पाया। लुटेरे उनके पहने हुए सोने के आभूषण – कंठी, टॉप्स और अन्य गहने लूटने लगे, लेकिन अमृतादेवी ने साहस दिखाते हुए विरोध किया और एक लुटेरे को पकड़ भी लिया।
हालांकि, पकड़े गए बदमाश को उसके साथी छुड़ाकर ले गए और वृद्धा से मारपीट कर उन्हें खाट से नीचे गिरा दिया। इस दौरान उन्हें चोट भी आई। आखिरकार लुटेरे उनके पहने आभूषण लेकर फरार हो गए, लेकिन वे घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। राहत की बात यह रही कि पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लेकिन अमृतादेवी सीरवी की बहादुरी की हर ओर सराहना हो रही है।
पुलिस का बयान:
“वृद्धा का साहस काबिले-तारीफ है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।