in

पाली में जलभराव से परेशान महिलाओं का प्रदर्शन, कलेक्टर से लगाई गुहार।

पाली। शहर में हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आमजन का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अपने मोहल्लों मे जलभराव से परेशान महिलाओं का एक समूह जिला कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचा।

महिलाओं ने बताया कि उनके घरों के सामने पानी जमा हो गया है, जिससे घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पानी में सांप और अन्य जहरीले जीव दिखाई दे रहे हैं, जिससे डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।

महिलाओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था करवाने की मांग की। इस दौरान महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही प्रदर्शन करते हुए नाराज़गी जताई और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की।

प्रशासन ने दिया आश्वासन

जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों में तुरंत राहत कार्य शुरू किए जाएं और पानी की निकासी की प्रभावी व्यवस्था की जाए। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर और फॉगिंग के निर्देश भी दिए गए ताकि संक्रमण और सांप जैसे खतरे से बचा जा सके।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत सिटी स्टेट हाइवे पर भीषण सड़क हादसा: पिता की मौत, बेटा गंभीर घायल।

पाली के बगड़ी में 75 वर्षीय वृद्धा ने लुटेरों से की बहादुरी से भिड़ंत, एक को पकड़ा – लेकिन साथी छुड़ा ले गए।