बगड़ी नगर।भक्ति, श्रद्धा और आस्था के प्रतीक बाबा रामदेव जी की पावन धरा मसूरिया (जोधपुर) में दर्शनों हेतु बगड़ी नगर से श्रद्धालुओं की भव्य पदयात्रा निकाली गई। यह यात्रा सांडिया व सोजत सिटी होते हुए मसूरिया पहुँची। यात्रा का नेतृत्व गजेन्द्र प्रजापत ने किया।
यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं का कहना था कि बाबा की पदयात्रा केवल शारीरिक साधना नहीं, बल्कि आत्मिक शांति का माध्यम है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, अहमदाबाद, मालवा और मेवाड़ से भी बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। मसूरिया में भाद्रपद पूर्णिमा तक चलने वाले मेले में अब तक 22 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
ग्रामवासियों खरता राम प्रजापत, किरण भाई, मोडाराम मेंशन, पुनाराम प्रजापत, कुकाराम, प्रकाश चौकीदार, अशोक गोदारा, रामलाल गर्ग, समदर गर्ग, सुरेश प्रजापत और घेवर मेघवाल ने यात्रा की शुभकामनाएं दीं और बाबा से सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की।


