पाली।खिंवाड़ा के पास गुड़ा गोपीनाथ (उम्मन का बेरा) गांव में बुधवार देर शाम एक 75 वर्षीय वृद्ध किसान पर दो भालुओं ने हमला कर दिया। घायल वृद्ध ने साहस दिखाते हुए अपनी लाठी से भालुओं का मुकाबला किया और उन्हें भगा दिया, जिससे उनकी जान बच सकी।
घायल वृद्ध मोती सिंह पुत्र लाल सिंह रावत को परिजन तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। हमले में उनके चेहरे, हाथ-पांव पर गंभीर चोटें आईं और काफी खून बहा।
घटना कैसे हुई
मोती सिंह टॉयलेट के लिए खेत के पास गए थे, जहां झाड़ियों में छिपे दो भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान वे जमीन पर गिर पड़े, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लाठी से भालुओं पर वार करते रहे। आखिरकार भालू भाग गए और वृद्ध लहूलुहान हालत में घर लौटे।
परिवार ने बताया घटनाक्रम
घायल के बेटे प्रेम सिंह ने बताया कि पिता की चीखें सुनकर परिवार लाठियां लेकर दौड़ा, लेकिन तब तक वे खून से लथपथ घर की ओर लौट रहे थे।
वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। गांव में दहशत का माहौल है।


