बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई हॉरर फिल्में बनीं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी रहीं जो आज भी दर्शकों को सिहरन महसूस कराती हैं। ऐसी ही एक फिल्म है ‘द ब्लेयर विच प्रोजेक्ट’, जो 1999 में रिलीज हुई थी और हॉरर जॉनर में मील का पत्थर मानी जाती है।
इस अमेरिकी अलौकिक हॉरर फिल्म को डैनियल मायरिक और एडुआर्डो सांचेज ने डायरेक्ट किया था। फिल्म की कहानी तीन युवाओं पर आधारित है, जो पैरानॉर्मल एक्टिविटी पर एक प्रोजेक्ट के लिए जंगल जाते हैं और रहस्यमय तरीके से लापता हो जाते हैं।
एक साल बाद उनका कैमरा मिलता है और उसमें रिकॉर्ड फुटेज से पता चलता है कि उनके साथ क्या हुआ था। फिल्म में हीदर डोनाह्यू, माइकल विलियम्स और जोशुआ लियोनार्ड ने मुख्य किरदार निभाए थे।
महज 49 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 120 करोड़ रुपये की कमाई कर हॉरर फिल्मों के इतिहास में रिकॉर्ड कायम किया। अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी, तो इस वीकेंड इसे देखने का प्लान जरूर बना सकते हैं।


