in

“मारवाड़ का गौरव” महाअधिवेशन का धमाकेदार समापन- राष्ट्रीय अध्यक्ष को बंधाया 121 मिटर लम्बा साफा, लक्की ड्रॉ में बांटे मोटरसाइकिल टीवी और रेफ्रिजरेटर जैसे दिये इनाम।

पाली।जिला टेंट डीलर्स समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय 15वां महाअधिवेशन का भव्य समापन समारोह कल जय अंबे रिसोर्ट के पास संपन्न हुआ। तीन दिन तक 250 स्टॉल लगीं और 5 हजार से अधिक टेंट व्यवसायियों का समागम हुआ। जिला टेन्ट डीलर्स समिति के महासचिव व ऑल इंडिया राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जहीर मकरानी के चेयरमैन-मेला संयोजक लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि तीसरे दिन टेंट व्यवसायीयो की समस्याओं को लेकर ओपन सत्र में चर्चाएं की गई। कार्यक्रम में टेंट उद्योग से जुड़ी नवीनतम ट्रेंड्स, उपकरणों, डिजाइनों और तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई जिससे व्यापारियों को नए अवसरों और नवाचारों की जानकारी मिली। विभिन्न सेमिनार और परिचचर्चाओं के माध्यम से व्यवसाय टेन्ट व्यवसाय को और अधिक विकसित और मोर्डन करने कि चर्चा हुई।

पाली टेंट अधिवेशन में मंच पर मौजूद अतिथि।

विस्तार, गुणवत्ता सुधार और बाजार की चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। मेला संयोजक लक्ष्मणसिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि देशभर के टेंट व्यवसायियों को एकजुट कर, उनके विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। अधिवेशन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। तीसरे दिन में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख,

महावीरसिंह सुकरलाई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द मौजूद रहे। कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई ने शामिल होकर टेंट व्यवसायियों पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की और से प्रेषित शुभकामना संदेश का वाचन किया। जिलाध्यक्ष अजीज दर्द ने भी संबोधित किया। शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश सांखला, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आमीन अली रंगरेज भी उपस्थित रहे।

महाअधिवेशन मे पधारे टेन्ट समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ड़ा रवि जिन्दल साहब को पाली जिला टेन्ट डिलर समिति ने 121 मिटर लम्बा साफा पहना कर स्वागत सत्कार किया।
वही लक्की ड्रा मे विजयताओ को मोटरसाइकिल, एल.ई.डी.टीवी और रेफ्रिजरेटर जैसे बड़े और आकृषक उपहार दिये।

समारोह को सफल और भव्य बनाने के लिए पाली जिला टेन्ट डिलर समिति के पदाधिकारी और सदस्य जिनमे मुख्य रूप से श्री बाबुलाल रांकावत-संरक्षक,जहीर मकरानी- राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पाली सचिव,अशोक भण्डारी- राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पाली संरक्षक,भेरुसिंह कोषाध्यक्ष,सुनील व्याम -संरक्षक ,पुनमसिंह राजपुरोहित-पाली संभागीय अध्यक्ष, संयोजक,लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित- मेला संयोजक (चेचरमैन),आनन्द भाटी- वरिष्ठ उपाध्यक्ष,दिनेश चौधरी- अध्यक्ष पाली, गोपाल शर्मा- उपाध्यक्ष, सुमेरसिंह राजपुरोहित- सलाहकार,सम्पतलाल,शेतानसिंह- सदस्य,मुकेश टाँक चैयरमैन सोजत तह.टेन्ट समिति, प्रकाश घांची अध्यक्ष, सोजत-सह कोषाध्यक्ष,पुष्कर राज- सह सचिव,अणदाराम- सदस्य, दुर्गा प्रसाद- सह सचिव,भरत सैन -सदस्य,शंकरसिंह राजपुरोहित- सह सलाहकार ,बाबुलाल- सदस्य,चम्पालाल घांची- प्रचार मंत्री,प्रकाश खारवाल- सदस्य,उम्मेदसिंह राजपुरोहित-संगठन मंत्री, नारायणलाल चौधरी-अध्यक्ष मारवाड़,रमेश गेहलोत- अध्यक्ष रानी,बाबुलाल सोलंकी अध्यक्ष- देसूरी,छगनलाल सुधार- अध्यक्ष सुमेरपुर,अशोकसिंह बेड़ा- अध्यक्ष बाली,मुल सिंह राजपुरोहित-अध्यक्ष रोहट,सकाराम सोलंकी- अध्यक्ष खिवाड़ा,भरत कुमार -अध्यक्ष पाली ग्रामीण,धनपतराज गौड़- अध्यक्ष रायपुर,कुलदीप सोनी-अध्यक्ष जैतारण ने दिन रात मेहनत और हर कार्यक्रम का संचालन किया।

महाअधिवेशन के हर प्रमुख कार्यक्रम का सरस मंच सचालन समिति सचीव श्री जहिर मकराणी ने किया।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रेस्क्यू कर खतरनाक अज़गर सर्प को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा

बाडी नदी अतिक्रमण की चपेट में हैदर कालोनी में जलभराव से आमजन को परेशानी