देसूरी, पाली: पाली जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा देसूरी के श्री सोनाणा खेतलाजी धाम में “संगठन सृजन सहयोगी प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ध्वज वंदन के साथ हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार और पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। इस दौरान ध्वज रक्षक की भूमिका प्रदेश सेवादल उपाध्यक्ष और जोन प्रभारी मोहन हटेला ने निभाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयम लोढ़ा ने कहा कि देश की आजादी में सेवादल का गौरवमयी इतिहास रहा है और आज जब देश का लोकतंत्र खतरे में है, तो सेवादल कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।

पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने सेवादल को पाली जिले का सबसे सशक्त और मजबूत संगठन बताया, जो पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचा रहा है। वहीं, लोकसभा प्रत्याशी संगीता बैनीवाल ने कहा कि इस अभियान से पार्टी के कैडर बेस कार्यकर्ता तैयार होंगे, जो पार्टी की विचारधारा को मजबूत करेंगे।

सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन हटेला ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा जन-जन तक पहुंचाने का प्रशिक्षण देना है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले दिनों में राज्य के हर गांव और वार्ड में राष्ट्रीय ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शिविर को विधानसभा चुनाव प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा और पूर्व प्रत्याशी महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया और संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर सेवादल के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें राजेंद्र सिंह अडवाना, रतन जनवा, भेरूसिंह राजपुरोहित, राकेश चौहान, यशपालसिंह राजपुरोहित, आमीन अली रंगरेज, चंद्रशेखर मेवाड़ा, सुनील बैरवा, इलियास चढ़वा सहित बड़ी संख्या में शिविरार्थी और कांग्रेसजन शामिल थे।


