पाली। शहर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 28 वर्षीय विवाहिता ने अपने ही देवर पर कई बार दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आत्मा का ढोंग रचकर करता था जबरदस्ती
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी 27 वर्षीय युवक पीड़िता का देवर है और उसी घर में रहता है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी अक्सर खुद में ‘बावजी की आत्मा’ आने का ढोंग रचता और कहता कि उसकी खिदमत करनी होगी। इंकार करने पर पति से तलाक दिलवाने की धमकी देता।
बार-बार रेप और वीडियो बनाकर धमकाने के आरोप
पीड़िता का आरोप है कि पिछले कुछ महीनों में आरोपी ने उसे डराकर कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। विरोध करने या किसी को बताने पर आरोपी इन्हें वायरल करने की धमकी देता था। इतना ही नहीं, उसने विवाहिता का मोबाइल भी कई दिनों तक अपने पास रखा और अन्य युवकों को अश्लील मैसेज भेजकर उसे बदनाम करने की कोशिश की।
सास-ससुर ने दी थाने जाने की सलाह
पीड़िता ने बताया कि 15 सितम्बर को आरोपी ने फिर जबरदस्ती करने की कोशिश की। किसी तरह वह बचकर बाहर आई और सास-ससुर व जेठानी को पूरी बात बताई। तब परिवारजनों ने उसे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की सलाह दी।
जेठानी पर भी नजरें गड़ाने का आरोप
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उसकी जेठानी पर भी बुरी नजर रखता था और उनके साथ भी कई बार गंदी हरकतें कर चुका है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म, धमकी व आईटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


