सोजत। संत राजेंद्रगिरी महाराज करेड़ा ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, इसलिए समाजबंधुओं को व्यसन मुक्ति के लिए सघन अभियान चलाना चाहिए ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके। वे रविवार को संत सरगरा समाज छात्रावास में आयोजित बीस एरिया की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
महाराज ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों का त्याग करना समय की आवश्यकता है। शिक्षा को बढ़ावा देकर समाजबंधुओं को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने मृत्युभोज, बाल विवाह, धूम्रपान और शराबबंदी पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि तंदुरे का तार इतना न कसें कि टूट जाए और न इतना ढीला छोड़ें कि उसका स्वर बिगड़ जाए।
इस मौके पर संत संतोषगिरी महाराज ने कहा कि शिक्षा ही समाज को प्रगति की राह पर ले जाती है। छात्रावास विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मारू ने छात्रावास निर्माण को गति देने, बकाया राशि समय पर जमा कराने तथा विकास कार्य पूर्ण होते ही छात्रावास प्रारंभ करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में संरक्षक महेश गहलोत, शिक्षाविद् नारायणलाल गहलोत, माणकलाल मारू, बाबुलाल आर्य, चंदुलाल, बंशीलाल, भगवानराम, मनोहरलाल बालवंशी, लक्ष्मणराम देवड़ा व पुनाराम सहित कई समाजबंधुओं ने विचार रखे। बैठक में बड़ी संख्या में सरगरा समाजबंधु उपस्थित रहे।


