पाली, राजस्थान: 26 सितंबर 2025 को, प्रसिद्ध आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ (Internal Medicine Specialist) डॉ. गणपत गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर उनके अस्पताल में एक सम्मान एवं शुभकामना कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर, समाजसेवी जावेद खान सिरोहा के नेतृत्व में के.एम.सी. ग्रुप ने डॉ. गहलोत का स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
डॉ. गहलोत एक अनुभवी चिकित्सक हैं जिनकी विशेषज्ञता आंतरिक चिकित्सा में है और वह जोधपुर तथा पाली दोनों स्थानों पर अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं।
समाजसेवा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में डॉ. गहलोत के योगदान को सराहते हुए, इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें आर.जे. 22 न्यूज़ के ब्यूरो चीफ़ जाहिद गौरी, जिशान अली रंगरेज, मोहसिन जोया अशरफी, सद्दाम हुसैन सिंधी, मोहसिन सिरोहा, चांद सिरोहा और समीर सिरोहा शामिल थे। सभी उपस्थित लोगों ने डॉ. गहलोत के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

