in

मुस्लिम युवा फाउंडेशन का आम मुस्लिम समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों शोरों पर

*कर कौम की खिदमत सितारें बुलंद होंगे दुनियां में सिला मिलें ना मिलें खुदा खिदमत का सिला खुद देगा*

पाली जिला मुख्यालय पर आगामी 12अक्टूम्बर 2025रविवार को मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति के बैनर तले मुस्लिम कौम की फला ओर बहबुदीं के लिए मात्र 1रूपये में सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां फाउंडेशन द्वारा जोरों शोरों से की जा रही है।


यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष मेहराज अली चुडीगर ने बताया कि इस्लाम की तालीमात को मद्देनजर रखते हुए फाउंडेशन के तमाम अराकिन फिजुल खर्ची को खत्म कर सुन्नती निकाह को तरजीह देते हुए मात्र 1रूपये में सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर निकाह को आसान करने के नेक काम को अंजाम देने में जुटी हुई है।

फाउंडेशन के समाजसेवी मोहम्मद यासीन शबावत ने बताया कि सम्मेलन को लेकर गरीब नवाज़ स्कूल ग्राउंड हैदर कालोनी साल वालें बाबा के सामने ग्राउंड में जमा बारिश के पानी को खाली करने में फाउंडेशन के सैय्यद अबूबक्रर अनवर भाई सोजत शाहिद पिन्नू युवा नेता अरबाज खान अज्जू फिरोज सामरीया सोहेल भाई वसीम भाटी राजा भाई इदरीश पठान दिन रात काम को अंजाम दे रहे हैं।


वही मुस्लिम समाज के सदर व शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई व वरिष्ठ पार्षद हाजी मेहबूब भाई टी ने मड पम्प की व्यवस्था करवा कर फाउंडेशन के साथ कांधे से कांधा मिलाकर लगे हुए हैं।
सम्मेलन की करीब करीब तैयारियां पूरी कर ली गई है।
समाजसेवी इंसाफ भाई सोलंकी ने बताया कि आगामी सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए उपहार व टेंट व सामुहिक खाने की तैयारियां भामाशाह के सहयोग से फाउंडेशन अध्यक्ष की देखरेख में अंजाम दिया जा रहा है। फाउंडेशन द्वारा यह तीसरा आम मुस्लिम सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें शहर की क ई नामवर शख्शियतों की मोजुदगी रहेगी।
*RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

Fayaj Bukhari

Written by Fayaj Bukhari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन, सलमान मोयल बने जिलाध्यक्ष ।

63वें जन्मदिन पर जानिए अर्चना पूरन सिंह की नेटवर्थ और फीस, ठहाके लगा कर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिये।