मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा और टीवी जगत की मशहूर हस्ती अर्चना पूरन सिंह आज (26 सितंबर 2025) अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं। देहरादून में 1962 में जन्मीं अर्चना ने हिंदी फिल्मों और टीवी शो में अपने अभिनय और अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है।

वर्तमान में वह नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहे ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में बतौर जज नजर आती हैं। 2019 में पुलवामा हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की विवादित टिप्पणियों के चलते उनकी शो से विदाई हुई थी, जिसके बाद अर्चना ने उनकी जगह ली और तब से लगातार शो का हिस्सा बनी हुई हैं।
💰 कितनी है अर्चना की फीस?
शो के फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार मेहमान बनकर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मजाक में कहा कि एपिसोड कम होने से अर्चना की तनख्वाह पर असर पड़ा होगा। इस पर अर्चना ने खुलासा किया कि नेटफ्लिक्स के कारण उनकी फीस पर कोई असर नहीं पड़ा।
Siasat.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना पूरन सिंह प्रति एपिसोड 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करती हैं।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 3 के कुल 10 एपिसोड के लिए उन्होंने करीब 1 से 1.2 करोड़ रुपये कमाए।
वह शो की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सदस्यों में से एक हैं।
🏡 आलीशान विला और लग्जरी कारें
अर्चना पूरन सिंह मुंबई के मड आइलैंड में एक आलीशान विला में रहती हैं, जिसकी झलक 2025 की शुरुआत में फिल्ममेकर फराह खान ने अपने सोशल मीडिया पर दिखाई थी।
उनके इस शानदार घर की कीमत करीब 70 करोड़ रुपये बताई जाती है।
कार कलेक्शन में उनके पास मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, ऑडी ए8, बीएमडब्ल्यू एक्स5, जगुआर एफ-पेस, लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक और पोर्श पैनामेरा जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।
⭐ नेटवर्थ
अर्चना पूरन सिंह की कुल नेटवर्थ सैकड़ों करोड़ रुपये में आंकी जाती है। शानदार करियर, टीवी शो से मोटी कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल के चलते वह आज भी इंडस्ट्री की ग्लैमरस और सक्सेसफुल शख्सियत मानी जाती हैं।

