in

इंस्टाग्राम पर बनी पहचान, फिर हुआ विश्वासघात: महिला से रेप, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल।

पाली। जिले के देसूरी थाना क्षेत्र में एक महिला से उसके मुंह बोले भाई ने प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। यही नहीं, आरोपी ने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता ने 25 सितंबर को थाने में मामला दर्ज कराया है।

देसूरी थाने के SHO शिवनारायण मीणा ने बताया कि पीड़िता (35) ने रिपोर्ट दी है कि उसकी अहमदाबाद निवासी हर्ष से मई 2025 में इंस्टाग्राम के जरिए पहचान हुई थी। सोशल मीडिया पर बातचीत बढ़ने के बाद फोन पर भी बात होने लगी। हर्ष ने उसे बहन बनाना चाहा और राखी बंधवाई। पीड़िता भी अपने परिवार सहित अहमदाबाद गई, जहां कुछ दिन रुकने के बाद हर्ष ने कपड़े दिलाकर उन्हें विदा किया।

रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2025 में जब पीड़िता का पति और बच्चे बाहर यात्रा पर गए हुए थे, तब हर्ष अहमदाबाद से उसके घर पहुंचा। वह अपने साथ मिठाई लेकर आया और बोला कि यह प्रसाद है। जैसे ही महिला ने प्रसाद खाया, वह बेहोश हो गई। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता का आरोप है कि हर्ष ने इस दौरान उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए। इसके बाद आरोपी ने उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

SHO शिवनारायण मीणा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

63वें जन्मदिन पर जानिए अर्चना पूरन सिंह की नेटवर्थ और फीस, ठहाके लगा कर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिये।

लाखोटिया तालाब में गंदगी और झाड़ियों का कहर, मछलियों की मौत से लोग परेशान