पाली। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन ने पाली में पार्टी की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया। इस गठन में सलमान मोयल को एसडीपीआई, पाली का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में जाकिर हुसैन गौरी को जिला उपाध्यक्ष, शाहरुख अली को जिला महासचिव, निजाम खान सिंधी को जिला सचिव और युसूफ तिलजी वाला को कोषाध्यक्ष (ट्रेजरार) का पदभार सौंपा गया है।
इनके अलावा, शहजाद सिलावट, सोहेल रंगरेज, मेहराज चूड़ीगर, सलीम मोहम्मद, अय्यूब सुलेमानी, शेरू मोहम्मद, मोइनुद्दीन खिलेरी, इमरान बेलिम, इकबाल नगर वाला, नासिर खोकर, असलम हुसैन, हबीब खान, समीर सिपाही, इमरान दुर्वेश, कालू चौहान और इमरान मेव को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
गठन प्रक्रिया भीलवाड़ा जिला महासचिव आजाद जावेद की उपस्थिति में संपन्न हुई। जावेद ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को समाज सेवा के जज्बे के साथ राजनीति करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महबूब छिपा धान वाले, अकरम भाटी, सलीम सिलावट, फारुख लुहार, गुलाम हुसैन, सलीम मोयल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
पदभार संभालने के बाद, नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सलमान मोयल ने जिले के सभी समाज को साथ लेकर चलने और पार्टी के साथ-साथ देश और जनहित में काम करने का संकल्प लिया।
यह जानकारी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, राजस्थान के प्रदेश महासचिव नदीम अख्तर ने जारी की।

