पाली – दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को कुरैशी शिप एण्ड गोट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक पाली में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सर्वसम्मति से एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।
एसोसिएशन के लिए चयनित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
* सदर (अध्यक्ष): शौकत अली कुरैशी
* केशियर (कोषाध्यक्ष): मोहम्मद यासीन कुरैशी
* सेकेट्री (सचिव): मोहम्मद सैय्यद कुरैशी
बैठक में नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई और समाज के हितों के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मोहम्मद यासीन कुरैशी, मोहम्मद इमरान कुरैशी, आबिद हुसैन कुरैशी, ईस्माइल कुरैशी, मोहम्मद असलम कुरैशी, मोहम्मद सलीम कुरैशी, मोहम्मद जाकिर कुरैशी, रोशन अली कुरैशी, मोहम्मद रईस कुरैशी (शेरू), मुस्ताक अली कुरैशी, रिजवान कुरैशी, मोहसिन कुरैशी (कालु), मुस्ताक कुरैशी, यासीन कुरैशी, इरफान कुरैशी, फिरोज कुरैशी, शाकिर कुरैशी, शहादत अली कुरैशी, मासूम अली कुरैशी, इदरीश कुरैशी, सरफराज कुरैशी, सरफुद्दीन कुरैशी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे। सभी उपस्थित सदस्यों ने एसोसिएशन की प्रगति और मजबूती के लिए अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।

