in

जुलूस-ए-गौसे आज़म का शानदार आयोजन 4 अक्टूबर , जुलूस नाडी मोहल्ला मिलाद चौक से शुरू होकर कादरिया चौक खरादीयो की मस्जिद के पास समाप्त होगा।

डीजे-बैंड पर पाबंदी, अमन व मोहब्बत का पैगाम देगा जुलूस*

पाली। महबूबे सुब्हानी, शहन्शाहे लासानी, ताजदारे विलायत, शहन्शाहे बगदाद, सरकार गौसे आज़म हुजूर सय्यदना शेख अब्दुल कादिर जीलानी र.अ. का जश्ने मुबारक इस साल 11 रबीउल आखिर 1447 हिजरी (दिनांक 4 अक्टूबर 2025, शनिवार) को बड़े ही एहतमाम और अकीदत के साथ मनाया जाएगा।

सुबह 8 बजे तकरीरी प्रोग्राम रखा गया है। इसके बाद सुबह 11 बजे नाड़ी मोहल्ला, मिलाद चौक से *जुलूसे गोसिया* रवाना होकर कादरिया चौक, खैरादियो की मस्जिद के पास समाप्त होगा। वहीं कादरिया चौक पर *लंगरे गौसिया* का भी इंतज़ाम रहेगा।

# जुलूस में पाबंदियाँ और अपील

आयोजन समिति ने स्पष्ट किया है कि जुलूस में औरतों का आना सख्ती से मना है। डीजे साउंड, बैंड, ट्रेक्टर, जीप, पिकअप आदि साधन और किसी भी प्रकार के उत्तेजक नारे प्रतिबंधित हैं। सभी हजरात से अपील की गई है कि इस्लामी लिबास में शिरकत करें और अमन व मोहब्बत का पैगाम दें।

 

# कमेटी का ऐलान

आयोजन का एहतमाम *अंजुमन फैजाने गौसुलवरा जुलूस कमेटी, पाली* की सरपरस्ती में किया जा रहा है। कमेटी ने साफ तौर पर कहा है कि उनके नाम से कोई चंदा नहीं लिया जा रहा है, अतः कोई भी व्यक्ति इस नाम से चंदा न दे।

# कमेटी व युवा जिम्मेदारान

इस मौके पर मुख्य जिम्मेदारों में सदर हाजी मोहम्मद अशफाक मेवाफरोश, नायब सदर मोहम्मद फिरोज हबीबी व मोहम्मद इंसाफ सोलंकी, सैकेट्री मोहम्मद यासीन कादरी, कैशियर मोहम्मद युसुफ अशरफी व हाजी मोहम्मद फरीद छीपा, नायब सेक्रेटरी हाजी रिजवान हबीबी, मुस्तफा भाईजान,  प्रवक्ता शकील अहमद नागौरी जाकिर हुसैन रिजवी मेवाफरोश, (मेम्बर) जहीर मो. हबीबी (शेरु), चाँद मो. संजरी, हाजी मो. इरफान FJ अमजद अली अल्फाज, सुब्हान हबीबी संजरी, मो. कैफ, अरसलान हबीबी, आदिल सर, मुस्ताक अली, सलीम संजरी, मोहब्बत हबीबी, हाजी हारुन हबीबी, मुबारक हबीबी, इरफान हबीबी (टीपू), अवेश, हबीबी, तालिब हबीबी सहित कई जिम्मेदार शामिल हैं।

जुलूस के इंतज़ामात *युवा कमेटी* के जिम्मेदार सदर मोहम्मद अकरम शाह अशरफी व सय्यद इनायत अली कादरी व सेक्रेटरी यूसुफ तिलजीवाला, मो. सलीम पठान, शौकत पठान, मो. इरिख्तयार अहमद ❖ नायब सैकेट्री – साजिद भाटी, यासीन सबावत मेहराज अली, आलमीन भाटी, जावेद पठान, मोनू चौहान, प्रिन्स गौरी समीर अशरफी, जावेद सय्यद, मो. समीर पठान, रहमत अली अरशद रंगरेज, असलम खिलेरी, आसिफ नियारगर, आरीफ पिंजारा

* मेम्बरानः नदीम सिलावट, उरमान गनी, जावेद जिलानी, नदीम सिपाही, मो. समीर मो. सद्दाम ब्लड बैंक, शोएब, मो. अली टीपू, मो. जाकिर, अतीक, जावेद गौरी, मो. शाहरुख चौबदार, मो. फिरोज मेहबूब घोसी, फरहान भाटी, सद्दाम शेख, सद्दाम अशरफी, मो. सलीम अशरफी, आबीद कुरेशी के नेतृत्व में होंगे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कुरैशी शिप एण्ड गोट एसोसिएशन को मिले नए पदाधिकारी

जोधपुर: श्रीमाली ब्राह्मण समाज ने कन्या पूजन कर दिए उपहार।