पाली 8/45 रात
ब्रैकिंग न्यूज RJ22 News Pali
पाली जिला मुख्यालय पर स्थित पणियारी बाइपास ब्रिज के पास 10/10/2025रात 8/45 बजे एक 22व्हील के टे्लर ने थैसर मशीन को पीछे से टक्कर मारने के कारण जयपुर अजमेर हाइवे फोर लाइन पर करीब 3किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।
वही अन्य वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।वही मौकै पर पुलिस प्रशासन सड़क से क्रैन द्वारा एक्सीडेंट हुए वाहन हटवाकर जाम में फंसे वाहनों को निकालने की जुगत में लगा हुआ है।
वही आम जनता को जाम के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है।
RJ22 News Pali
चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी****

