पाली। शहर में दिनदहाड़े हुई चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले तीन आरोपियों का गुरुवार को पुलिस ने शहर में ढोल-थाली के साथ जुलूस निकाला।

कोतवाली पुलिस आरोपियों को थाने से बांगड़ हॉस्पिटल और वहां से कोर्ट तक पैदल लेकर गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क पर रुककर इस नजारे को देखते और वीडियो बनाते नजर आए।
तीनों आरोपी हाथ जोड़कर चलते हुए बार-बार माफी मांगते दिखे। इनमें से दो सगे भाई प्रकाश और विजय रामदेव रोड निवासी हैं, जबकि तीसरा आरोपी दीपक केशव नगर निवासी है, जिसे पुलिस ने सोलापुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
मॉर्निंग वॉक के दौरान आंखों में मिर्च डालकर की थी लूट
30 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे जयनगर के पास बिजनेसमैन महावीर जैन (48) पुत्र देवराज जैन अपने साथी विपुल डाकलिया के साथ वॉक कर रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर करीब 4 तोला सोने की चेन लूट ली और भटवाड़ा रोड की ओर फरार हो गए।
मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की और कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया।
रात में पार्टी कर रची थी साजिश, सुबह दी वारदात को अंजाम
कोतवाली थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों ने वारदात से एक रात पहले अपने घर की छत पर पार्टी की थी।
वहीं बैठकर इन्होंने पूरी साजिश रची। प्रकाश और विजय उसी क्षेत्र में रहते हैं और उन्हें पता था कि महावीर जैन रोजाना सोने की चेन पहनकर मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं। उसी जानकारी के आधार पर उन्होंने सुबह वारदात को अंजाम दिया।
ढोल-थाली के साथ जुलूस बना चर्चा का विषय
गुरुवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को थाने से बांगड़ हॉस्पिटल तक ढोल-थाली के साथ पैदल ले जाकर मेडिकल करवाया, इसके बाद कोर्ट में पेश किया। पूरे रास्ते आरोपी लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर चलते रहे। शहरवासियों के लिए यह दृश्य चर्चा का विषय बना रहा।

