पाली। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बुधवार शाम जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 निरीक्षकों (इंस्पेक्टर) और 10 उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) के तबादले किए हैं। इस आदेश के साथ जिले के कई थानों पर नए थाना प्रभारियों ने पदभार संभालने की तैयारी शुरू कर दी है।

एसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार—
इंस्पेक्टर स्तर पर तबादले:-
पदमपाल सिंह को पुलिस लाइन से रोहट थानाप्रभारी, कपूराराम को गुड़ा एंदला से सदर थानाप्रभारी, अचलदान को गुड़ा एंदला थानाप्रभारी, निरमा कुमार को औद्योगिक थानाप्रभारी, अनिता रानी को साइबर थाने से महिला थानाप्रभारी, हुकुम गिरी को सिरियारी थानाप्रभारी, राजेन्द्र कुमार को सोजत रोड थानाप्रभारी, कमला को चंडावल थानाप्रभारी, परविन्द्र कौर को पुलिस लाइन से महिला अपराध अनुसंधान सैल पाली, अमराराम मीणा को तखतगढ़ थानाप्रभारी, पूराराम को पुलिस लाइन से मानव तस्करी विरोधी यूनिट, सुमेरदान चारण को औद्योगिक थाना से साइबर थाना पाली, उगमराज सोनी को खिंवाड़ा थानाप्रभारी और हनवंत सिंह को ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी नियुक्त किया गया है।

सब इंस्पेक्टर स्तर पर तबादले:-
गोपाल सिंह को सोजत सिटी थाना से देसूरी थानाप्रभारी, किशनाराम को पुलिस लाइन से सोजत सिटी थाना, शिवनारायण मीणा को सदर थाना से औद्योगिक थाना, सहीराम को पुलिस लाइन से नाडोल चौकी (रानी), घेवरराम को सोजत सिटी थाना से रामदेव रोड चौकी पाली, तेजाराम को प्रभारी परिवाद शाखा से कोतवाली थाना, जाकिर अली को नाडोल चौकी से टीपी नगर थाना, दशरथ सिंह को पुलिस लाइन से महिला थाना पाली, शैतान सिंह को रामदेव रोड चौकी से प्रभारी यातायात शाखा पाली तथा राजेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन पाली से प्रभारी जिविशा पाली नियुक्त किया गया है।


