पाली। श्रद्धा और सेवा का अद्वितीय संगम – संत शिरोमणि नामदेव महाराज के 755वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर पंढरपुर (महाराष्ट्र) से निकली साइकिल यात्रा पाली पहुँची।

संत शिरोमणि नामदेव महाराज के 755वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर पंढरपुर, महाराष्ट्र से भव्य रथ और चरण पादुका के साथ निकली 101 श्रद्धालुओं की साइकिल यात्रा का पाली आगमन हुआ।

पाली नामदेव छीपा समाज ने ढोल-नगाड़ों, मालाओं और तिलक से यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस धार्मिक यात्रा में महिला और पुरुष दोनों श्रद्धालु शामिल हैं।
यह यात्रा 2 नवंबर 2025 को पंढरपुर से रवाना हुई थी और 3 दिसंबर को घुमान, पंजाब पहुंचकर पूर्ण होगी।
पाली पहुंचने पर सबसे पहले चरण पादुका की पूजा-अर्चना श्री श्याम जी मंदिर में की गई, जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने आरती और दर्शन का लाभ लिया।
इसके पश्चात बारसा रिसोर्ट में कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस दौरान पाली इस्कॉन मंडल की ओर से संत शिरोमणि नामदेव जी की महिमा का गुणगान किया गया। कार्यक्रम में साइकिल यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था की गई, जिसका सभी ने आनंद लिया। रात्रि विश्राम भी यात्रियों के लिए बारसा रिसोर्ट में किया गया।
कार्यक्रम में यात्रा दल के नायक श्री सूर्यकांत जी को साफा, मालाएं और मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही रिसोर्ट प्रबंधक मंगलाराम चौधरी और उनकी धर्मपत्नी का भी बहुमान किया गया। आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था भी बारसा रिसोर्ट की ओर से की गई।
कार्यक्रम के अंत में पाली समाज के अध्यक्ष श्री चम्पालाल भाटी ने सभी समाज बंधुओं, भामाशाहों और सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस यात्रा के आयोजन में पाली महिला मंडल और नामदेव युवा समिति का अहम योगदान रहा।


