पाली। दीप विद्या आश्रम सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में बुधवार को बाल दिवस के मौके पर ‘बाल उत्सव 2025’ का रंगारंग आयोजन हुआ।
विद्यालय परिसर बच्चों की खुशियों, मासूम हंसी और रंग-बिरंगी गतिविधियों से खिल उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या सुमन लोहिया ने पेपर शॉट बम चलाकर किया, जिससे बच्चों का उत्साह चरम पर पहुंच गया।
रंगारंग कार्यक्रम में झलका बच्चों का जोश..
जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, चित्रकला, वाद-विवाद, स्पीच और इंडोर गेम्स जैसी विविध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। हर प्रस्तुति ने बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास की झलक प्रस्तुत की। पूरा दिन तालियों की गड़गड़ाहट और बच्चों की खिलखिलाहट से विद्यालय गूंजता रहा।

नेहरू जी की सोच को साकार किया..
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नेहरू जी को याद करते हुए उनके विचारों को कथन और कविताओं के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या सुमन लोहिया ने कहा, “बच्चे देश की नींव हैं, और उनका संवारना हमारा दायित्व है।” वहीं, विद्यालय निर्देशक कमल किशोर जैन ने कहा, “नेहरू जी ने बच्चों को देश का भविष्य माना और दीप विद्या आश्रम उसी सपने को शिक्षा और संस्कारों के माध्यम से साकार कर रहा है।”
बच्चों के लिए रहा खास दिन..
कार्यक्रम के आयोजक अकरम खान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना और उन्हें आत्मविश्वास देना था। स्कूल प्रशासन द्वारा सभी बच्चों को सम्मानपूर्वक भोजन परोसा गया और अंत में पेपर शॉट बम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर तरुण शर्मा, नरेश सेन, आकाश जैन, स्वेत यादव, रेखा कुमावत, रेखा दमानी, तफशीन अंसारी, वैभवी रंगवानी, रेणु सिंह राव और खुशबू अंसारी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
“हर बच्चा है अनमोल, हर मुस्कान भारत का भविष्य है” — इस संदेश के साथ दीप विद्या आश्रम ने बाल दिवस को एक अविस्मरणीय यादगार उत्सव में बदल दिया।


