in

बस की खिड़की से सिर बाहर निकालना पड़ा भारी: 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत।

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।

धनाऊ थाना क्षेत्र के चोहटन रोड पर एक 17 वर्षीय लड़के की गर्दन कट जाने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब किशोर ने बस में बैठकर गुटखा थूकने के लिए खिड़की से सिर बाहर निकाला और सामने से आ रही सरकारी पशु चिकित्सा एम्बुलेंस से टकरा गया।

मृतक की पहचान बिसासर निवासी रहमतुल्लाह के रूप में हुई है, जो अपने बीमार पिता के लिए दवा लेने बाड़मेर जा रहा था। बताया जा रहा है कि रहमतुल्लाह पांच भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार का सहारा था।

हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई और लोग चीखने-चिल्लाने लगे।

सूचना मिलते ही चोहटन डीएसपी जेठाराम जयपाल और धनाऊ एसएचओ गोविंदराम मौके पर पहुंचे।

दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

एसएचओ गोविंदराम ने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने बस और एम्बुलेंस दोनों के चालकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि ऐसी घटनाएं अक्सर चेतावनी देती हैं कि चलती गाड़ी में खिड़की से बाहर झुकना कितना खतरनाक हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों चालकों से पूछताछ की जा रही है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली। “दीप विद्या आश्रम में बाल उत्सव 2025: हंसी, रंग और रचनात्मकता से महका विद्यालय परिसर”,रंगारंग कार्यक्रम मे झलका बच्चों का जोश।

इंसानियत को उजागर करते दिव्यांग सैवा संस्थान का मिशन प्रभु