पाली जिला मुख्यालय पर स्थित चिमनपुरा हाऊसिंग बोर्ड रोड़ पर स्थित इंसानियत को उजागर करतें हुए एक ऐसा संस्थान कार्यरत हैं जो बिना किसी धर्म ओर मज़हब की पहचान को देखते हुए इंसानियत को सर्वोपरि मानते हुए दिव्यांग ओर मानसिक रूप से पीड़ित प्रभुओं को संस्थान में लाकर उनकी सेवा कर मानवता का काम कर रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए दिव्यांग सैवा संस्थान के प्रमुख झाला राम देवासी ने बताया कि दुनियां में अगर आप ने मानव जीवन पाया है ओर आप अगर मानसिक मंदबुद्धि ओर बीमार बुजुर्गों व युवा प्रभुओं की सैवा को नज़र अंदाज़ करते हैं तों यह ईश्वरीय अवमानना है।इन पीड़ित प्रभुओं को सम्मान के साथ साथ इलाज की व्यवस्था भी संस्थान द्वारा की जा रही है। इस समय करीब 75प्रभु संस्थान में है जिनकी देखभाल संस्थान कर रहा है।आमजन से अपील है कि आप भी इस सेवा कार्य में शादी की सालगिरह ओर जन्मदिन पार्टी संस्थान में सहयोग कर मनाऐ जिससे आप भी पीड़ित मानवता में भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।नर में नारायण हैं यही सच्ची सैवा है। RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****

