in

सोजत में मेहंदी फैक्ट्री में भीषण आग: एक श्रमिक जिंदा जला, दो झुलसे।

सोजत। शनिवार रात करीब 11 बजे सोजत माइनिंग ऑफिस के पास स्थित एक मेहंदी फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इस हादसे में 30 वर्षीय संजय नामक श्रमिक की जलकर मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए।

घायलों का सोजत हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीओ सोजत सिटी रतनाराम देवासी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात 11 बजे मिली, जिसके बाद तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया, जिससे बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं। रेस्क्यू टीम ने आग पर नियंत्रण पाने के लिए जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और एक शव बरामद किया, जिसकी शिनाख्त यूपी निवासी संजय के रूप में हुई।

घटनास्थल का निरीक्षण और जांच शुरू:

मौके पर MOB और FSL टीम को बुलाकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। सीओ रतनाराम देवासी ने बताया कि रात करीब 2 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घायलों की हालत गंभीर:

घटना में गंभीर रूप से झुलसे श्रमिक गोपाल (31) पुत्र केवलचंद और कानाराम (30) पुत्र भूडाराम को प्रारंभिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए।

प्रशासन की ओर से बयान:

सीओ रतनाराम देवासी ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंसानियत को उजागर करते दिव्यांग सैवा संस्थान का मिशन प्रभु

पाली शहर मुस्लिम वक्फ कमेटी ने उम्मीद प्रोर्टल पर वक्फ़ सम्पतियों को दर्ज़ कराने की कि अपील