पाली जिला मुख्यालय पर स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना रुम नंबर 36में पाली शहर मुस्लिम वक्फ
कमेटी के चैयरमेन हाजी मोहम्मद सलीम MD कमेटी के वरिष्ठ बाबू भाई मोयल मौहम्मद साबीर जोया ओर हाजी रज्जाक चढ़वा की मौजूदगी में उम्मीद प्रोर्टल पर वक्फ़ सम्पतियों को इंद्राज करने के कार्यो की देखरेख की गई।इस मौके पर MD ने तमाम पाली जिले की वक्फ़ सम्पतियों को 5दिसम्ब़र से पहले पहले उम्मीद प्रोर्टल पर दर्ज़ कराने की अपील की ओर बताया कि अगर कही कोई समस्या हो रही है तो मुस्लिम मुसाफिर खाना पाली में सम्पर्क करें। ओर तमाम वक्फ़ सम्पतियों के मुखियाओं से उम्मीद प्रोर्टल पर मुस्लिम समाज की वक्फ़ सम्पतियों की हिफाजत करने का आव्हान किया। RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी*****
