पाली जिला वक्फ बोर्ड की बैठक सम्पन्न,
उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के दस्तावेज अपलोड को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

पाली। पाली जिला वक्फ बोर्ड कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक मुस्लिम मुसाफिरखाना, पाली में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम एम.डी. ने की।
बैठक में वक्फ संपत्तियों से संबंधित दस्तावेजों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। राजस्थान वक्फ बोर्ड, जयपुर से पाली जिला प्रभारी मुन्शीफ जी ने सदस्यों को उम्मीद पोर्टल की वर्तमान स्थिति एवं संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी।
मुन्शीफ जी ने बताया कि उम्मीद पोर्टल के पुनः शुरू होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन-कौन सी वक्फ संपत्तियां स्वीकृत (Approved) हुई हैं और कौन-सी अस्वीकृत (Rejected)। जिन संपत्तियों के आवेदन रिजेक्ट हुए हैं, उनके दस्तावेजों को दुरुस्त कर जनवरी माह में पुनः उम्मीद पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पोर्टल शुरू होने के पश्चात वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन एवं दस्तावेज अपलोड करने के लिए तीन माह की समयावधि दी जाएगी।
बैठक में सचिव जाफर साहब, जिला सदस्य निजाम खान सोढा, नायब सदर इब्राहीम जी, रज्जाक चढ़वा, सोजत से मोहम्मद यासीन सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिला सदस्य निजाम खान सोढा ने वक्फ संपत्तियों का रिकॉर्ड उम्मीद पोर्टल पर पारदर्शी, सटीक एवं पूर्ण रूप से दर्ज किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक के अंत में राजस्थान वक्फ बोर्ड, जयपुर से आए अधिकारी मुन्शीफ जी, चेयरमेन सलीम एम.डी., सेक्रेट्री जाफर साहब, नायब सदर इब्राहीम जी, बाबू भाई मोयल, केशियर अकरम भाई खैरादी, साबीर जोया, वजीर भाई, आमीन भाई, रमजान भाटी, फिरोज चितारा, मेहबूब अली रंगरेज, दिलीप भाई मेवाफरोश, अरबाज भाई सहित मौजिज हजरात की रही मौजूदगी।
RJ22 News Pali चीफ़ एडीटर सैय्यद फैयाज बुखारी**********
